Ticker

6/recent/ticker-posts

National Seed Corporation Limited (NSCL) Recruitment 2025 Notification For Post And Others Details

 

NSCL Various Post Recruitment

NSCL Various Post Recruitment 2024:-(नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NSCL) राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड भर्ती 2024 ) हम आपको कंप्लीट जानकारी देगें। (क्या है, कब आएगा, ऑनलाइन आवेदन, आधिकारिक वेबसाइट, अप्लाई, रजिस्ट्रेशन, पात्रता, दस्तावेज, फिजिकल,एजुकेशन क्वालीफिकेशन,) (NSCL Recruitment 2025,Will is, Will Come,Apply Online, Online Application, Official Website,How to Apply, Registration, Eligibility, Documents, Physical,  Education Qualification) 



नई वैकेंसी नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से निकली हुई वैकेंसी के बारे में जानकारी देगें चलिए देखते हैं डिटेल में और इसके बारे में क्या क्वालिफिकेशन है NSCL इसको शॉर्ट में बोला जाता है इसका फुल फॉर्म नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन यानी कि राष्ट्रीय बीज कॉर्पोरेशन और डेट ऑफ पब्लिकेशन आपका ऑनलाइन फॉर्म फिलप शुरू कर दी गई 26 अक्टूबर से, NSCL का हेड ऑफिस इसका दिल्ली में है,आईसीआर का आपने नाम सुना होगा उसी टाइप से यह कुछ है तो राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड भारत सरकार का एक उपक्रम है।

NSCL Various Post Vacancy Details


NSCL की अब देख लेते तो यहां पे विभिन्न पदों प वैकेंसीज आई हुई हैं चलिए देखते हैं डिटेल में सबसे पहले देखिए टोटल नंबर ऑफ वैकेंसीज 188 पदों पर भर्ती निकली है तो इसमें बहुत सारा पोस्ट है नीचे से शुरू करते हैं 12 लेवल से लेकर पीजी लेवल तक का पोस्ट है तो यहां पे देखिए सबसे पहले लास्ट में आता है 15वां नंबर का ट्रेनी यहां पे आपका 14 नंबर पे ट्रेनी इंजीनियर स्टोर फिर आपका ट्रेनी एग्रीकल्चर स्टोर देन है आपका ट्रेनी अकाउंट्स फिर है आपका ट्रेनी स्टेनोग्राफर ट्रेनी ह्यूमन रिसोर्सेस फिर है आपका ट्रेनी मार्केटिंग देन है आपका ट्रेनी क्वालिटी कंट्रोलर ट्रेनी एग्रीकल्चर इस तरह से आपके 15 प्रकार के पोस्ट हैं



NSCL Various Post Recruitment Eligibility


  • NSCL भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर रहे छात्रों को 12वीं पास, आईटीआई, डिप्लोमा और बी.कॉम, बी.एससी., बीई/बी.टेक, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, एमबीए डिग्री धारक छात्रों अप्लाई कर सकते हैं, पदानुसार योग्यता विवरण के लिए नोटिफिकेशन नीचे दिया गया पढ़ सकते है। बहुत सारे छात्रों को समझ में नहीं आता इसलिए मैं रफ में बताने की कोशिश करता हूं, कि समझ में आ जाए इसलिए नीचे भी पढ़िए। 

  • यहां पे देखिए डेप जनरल मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर इसमें जो लोग एमबीए किए हैं वही लोग अप्लाई कर पाएंगे,आपका मैनेजर ट्रेनी मैनेजमेंट ट्रेनी एचआर इसमें भी आपका पीजी मांगा गया है। आपका मैनेजमेंट ट्रेनी नीचे 12वीं पास और ग्रेजुएशन वाले छात्र आवेदन कर पाएंगे, मैनेजमेंट टेरी में एमएससी मांगा गया है,मैनेजमेंट ट्रेनी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग इसमें बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 60% मार्क के साथ होनी चाहिए, नेम ऑफ पोस्ट ट्रेनी और इसमें भी एमबीए मांगा गया है या फिर एचआर से पीजी डिप्लोमा किए हो यह आपका ट्रेनी एग्रीकल्चर तो इसमें बीएससी मांग 60% मार्क के साथ और कंप्यूटर का नॉलेज हो यह आपका आईसीआर या फिर फूड एंड एग्रीकल्चर, आपका ट्रेनी क्यूसी इसमें आपका बीएससी मांगा गया है, आपका यहां पे ट्रेनी एम केटीजी और इसमें बीएससी एग्रीकल्चर 60% मार्क्स नेक्स्ट देख लेते हैं तो अगला है आपका ट्रेनी एचआर और इसमें मांग गया है ग्रेजुएशन मिनिमम 60% मार्क्स ग्रेजुएशन मिनिमम 60% पर मार्क्स।

  • इसमें आर्ट्स कॉमर्स साइंस सभी अप्लाई कर पाएंगे और साथ में कंप्यूटर टाइपिंग भी मांगा गया है 30 वर्ड पर मिनट और हिंदी में 25 वर्ड पर मिनट लेकिन अगर आप हिंदी का पास नहीं कर पाएंगे तो बाद में आपको ट्रेनिंग में पास करना होगा, लेकिन इंग्लिश को पास करना ही पड़ेगा और ट्रेनिंग से आपका लिखा है कि कितने महीने आपका ट्रेनिंग चलेगा तो फिर आपका ट्रेनी स्टेनोग्राफर और स्टेनोग्राफर में शॉर्ट हैंड मांगा जाता है तो यहां पर सीनियर सेकेंडरी मांग गया है यानी कि आप 12वीं पास हो विद थ्री ईयर डिप्लोमा एक मिनट सीनियर सेकेंडरी इक्विवेलेंट विद थ्र ईयर डिप्लोमा इन ऑफिस मैनेजमेंट और थ्र ईयर डिप्लोमा भी मांग गया है ऑफिस मैनेजमेंट में 12वीं पास के अलावा शॉर्ट हैंड भी यहां पे आपको आना चाहिए स्टेनोग्राफर फ्रॉम रिकॉग्नाइज्ड पॉलिटेक्निक और ग्रेजुएशन रिकॉग्नाइज्ड यूनिवर्सिटी 60% मार्क्स, 80 वर्ड पर मिनट इंग्लिश में और 30 वर्ड पर मिनट हिंदी में बोला गया।

  • यहां पे ट्रेनी अकाउंटेंट बीकॉम किए हो विद 60% पर मार्क्स के साथ और कंप्यूटर का नॉलेज होना चाहिए, ट्रेनी एग्रीकल्चर स्टोर बीएससी किए हो 60% और कंप्यूटर का नॉलेज हो यहां पे ट्रेनिंग इंजीनियरिंग स्टोर में तो यहां पे जो बोला गया है कि थ्री यर डिप्लोमा कि हो एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में या फिर मैकेनिकल इंजीनियरिंग में  55% मार्क्स होना चाहिए और आईटीआई, फिटर से डीजल मैके से ट्रैक्टर मैकेनिक से विद 60 %मार्क्स हो लेकिन आईटीआई अगर आप किए तो वन ईयर ट्रेड अप्रेंटिस भी आप किए हो तभी आप अप्लाई कर पाएंगे।


NSCL Various Post Recruitment Salary


नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NSCL) राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड भर्ती 2024 सैलरी देखिए प्रशिक्षुओं को प्रति माह ₹24,616 रुपया  जबकि वरिष्ठ प्रशिक्षुओं को DA (महंगाई भत्ता) सहित प्रति माह ₹31,856 रुपया की पेशकश की जाती है। प्रबंधन प्रशिक्षुओं को प्रति माह ₹57,920 रुपए का वजीफा मिलता है। इसके अलावा, उनके प्रशिक्षण के स्थान के आधार पर, प्रशिक्षु अपने मूल वेतन के 27%,18%, 9% की दर से हाउस रेंट अलाउंस (HRA) के हकदार हैं, या उन्हें सिंगल-सीट आवास या किराया मिलता है।

NSCL Various Post Recruitment 2025 Exam Date


नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NSCL) राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड भर्ती 2024 की स्टार्टिंग तिथि 26 अक्टूबर 2024 से शुरू कर दी गई और विद्यार्थी 30 नवंबर 2024 तक आवेदन कर पाएंगे जबकि सीबीटी परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को लिए जाएंगे और परीक्षा से 10 दिन पहले एडमिट कार्ड मिल जाएगी। 

NSCL Various Post Recruitment 2024 Age Limit


नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NSCL) राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड भर्ती 2024 एज लिमिट की बात करें तो विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग है, पर मिनिमम 18 वर्ष और जैसे ट्रेनिंग ,सीनियर ट्रेनिंग,मैनेजमेंट ट्रेनिंग,27 ईयर और बाकी असिस्टेंट मैनेजर 30 ईयर और डेप्युटी जनरल मैनेजर के लिए 50 वर्ष होनी चाहिए तभी आवेदन कर पाएंगे। 

NSCL Various Post Recruitment 2024 Application Fee


नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NSCL) राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड भर्ती 2024 यहां पर फॉर्म फीस एप्लीकेशन फी देखें तो सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी छात्रों को: रु. 500/- देना होगा जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी: रु. 00/- स्टूडेंट आवेदन फ्री में कर पाएंगे कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा निशुल्क आवेदन करें। पर आवेदन मोड ऑनलाइन के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई-चालान के माध्यम से करें।

NSCL Various Post Recruitment 2024 Selection Process



  • नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NSCL) राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड भर्ती 2024 सिलेक्शन प्रोसेस यहां पे देखें तो ट्रेनी और सीनियर ट्रेनी के लिए अलग-अलग है,ट्रेनी,सीनियर ये आपका मैनेजमेंट ट्रेनिंग के लिए इसमें कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा, सबसे पहले सीबीटी 1 और इसमें देखिए 1 में जो क्वालीफाई करेंगे फिर उसको स्किल टेस्ट में बुलाया जाएगा,आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और साथ में अगर किसी का नहीं मान लीजिए सिलेक्शन में सीटें कम हो जाती हैं कैंडिडेट कम पहुंचते हैं तो बेस्ट ऑन द मेरिट ऑफ सीबीटी उसके आधार पे आपका मेरिट बनाया जाएगा। 

  • जैसे स्टेनोग्राफर एचआर द कैंडिडेट विल बी फाइनली शॉर्टलिस्टेड फॉर सिलेक्शन और उसके बाद इफ एवरीथिंग इज फाउंड इन ऑर्डर एग्जांपल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट इन सबके लिए स्टेज थ्री रहेगा, 

  • द कैंडिडेट विल बी कॉल्ड फॉर इंटरव्यू बेस्ड इंटरव्यू हो सकता है तो देखिए क्या क्या होगा यार यहां F स्कल टेस्ट तो होगा दो चीज इंटरव्यू बेस्ड ऑन हिज हर स्कोर इन सीबीटी आफ्टर टॉकिंग इन अकाउंट ऑफ नंबर पोस्ट एंड जोन दिया गया है आपको फॉर्म भरते टाइम जोन बताया जाएगा, कंसीडरेशन वे कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट कि बेस्ड ऑन 70 पर एंड इंटरव्यू जो है आपका 30 पर का रहेगा सिलेक्शन के लिए 70 पर एग्जाम 30 पर इंटरव्यू अब देख लेते हैं यहां पे तो एग्जाम का कुछ इस तरह से रखा गया है।

  • यहां पे तो एग्जाम का कुछ इस तरह से रखा गया है,जिसे आपका 90 मिनट का एग्जाम होगा पर टोटल नंबर ऑफ क्वेश्चन रहेंगे 100 और 70 जो क्वेश्चन रहेंगे वह बोला गया है 70 क्वेश्चन ऑन सब्जेक्ट नॉलेज, सब्जेक्ट नॉलेज से रहेगा डिसिप्लिन जो भी आप फॉर्म अप्लाई कीजिएगा जैसे आप एचआर के लिए फॉर्म भर रहे हैं तो 70 क्वेश्चन एचर से रिलेटेड रहेंगे 30 क्वेश्चन जो रहेगा वो आपका मैथ रीजनिंग इंग्लिश हिंदी रहेगा तो देखिए 30 क्वेश्चन रहेगा आपका एप्टीट्यूड रीजनिंग यानी कि मैथ रीजनिंग करंट अफेयर्स जनरल नॉलेज और कंप्यूटर से रिलेटेड रहेंगे 30 क्वेश्चन 70 क्वेश्चन आपका पोस्ट से रिलेटेड रहेगा और मार्क्स बोला गया है कि मार्क्स पर करेक्ट अगर आप सही करते हैं जितना क्वेश्चन एक मार्क्स मिलेगा नेगेटिव के लिए 0.25 मार्क्स काटा जाएगा

  • मैक्सिमम मार्क्स 100 है और क्वालीफाइंग मिनिमम 35 है लेकिन कट ऑफ जाएगा 70 के आसपास तो फिर बोला गया शॉर्टलिस्टेड किया जाएगा जिनको जिनको उनको फिर स्किल टेस्ट के लिए जाना होगा फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और फिर आपका मेरिट बनेगा इंटरव्यू भी होगा देखिए सिलेक्शन का इनका प्रोसेस थोड़ा सा टफ है। लिखित परीक्षा,साक्षात्कार (यदि आवश्यक हो),कौशल परीक्षण (यदि आवश्यक हो),दस्तावेज़ सत्यापन,चिकित्सा परीक्षण से होकर गुजरना होगा।


National seed corporation limited recruitment 2025 apply online login

नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NSCL) राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड भर्ती 2024 में आवेदन कैसे करें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताएंगे जो स्टूडेंट फॉर्म को भरना चाहते है तो पूरी तरह फॉर्म फिल करने बताएंगे। 


  • पहला स्टेप:राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड भर्ती 2024 के नीचे दिए गए अप्लाई लिंक पर टाइप करें।

  • दूसरा स्टेप: स्टूडेंट अपना यूजर आईडी बने ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर द्वारा।

  • तीसरा स्टेप: नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NSCL) साइड खुली जाने के बाद बहुत सारा खाली कॉलम दिखाई देंगे। उसने स्टूडेंट अपना डिटेल भरे।

  • चौथा स्टेप: आवश्यकता डॉक्यूमेंट स्कैन करें जैसे मार्कशीट, सिग्नेचर, पासपोर्ट साइज फोटो आदि। 

  • पांचवा स्टेप: स्टूडेंट अपना डॉक्यूमेंट अपलोड करें आवश्यकता अनुकूल।

  • छठ स्टेप: सभी खाली कॉलम और स्टॉक में सपोर्ट कर देने के बाद एप्लीकेशन फी ऑनलाइन के माध्यम से पेमेंट करना होगा। 

  • सातवां स्टेट: सभी डाक्यूमेंट्स और खाली कॉलम भर देने के बाद, अब फोन सबमिट कर दे, और पीएफ का प्रिंट आउट निकाल लें।

NSCL Various Post Recruitment 2025 Apply Online



होम पेज 

क्लिक कीजिए

ऑफिशल वेबसाइट

क्लिक कीजिए 

ऑनलाइन अप्लाई

क्लिक कीजिए 

ऑफिशल नोटिफिकेशन

क्लिक कीजिए

Conclusion


दोस्तों यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा आगे के अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम👆और व्हाट्सप्प👆को जरूर ज्वाइन करें।🙏और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूलिए और निचे कमेंट ✍️में हमे अपना राय जरूर दे।

                                जय हिंद 


Post a Comment

0 Comments