BDL Apprentice Recruitment 2025

BDL Apprentice Recruitment 2025:-(बीडीएल ट्रेनी अप्रेंटिसशिप 2025 यह भर्ती निकली है ) हम आपको कंप्लीट जानकारी देगें। (क्या है, कब आएगा, ऑनलाइन आवेदन, आधिकारिक वेबसाइट, अप्लाई, रजिस्ट्रेशन, पात्रता, दस्तावेज, फिजिकल,एजुकेशन क्वालीफिकेशन,) (Bharat Dynamics Limited (BDL) Apprentice Recruitment 2025,Will is, Will Come,Apply Online, Online Application, Official Website,How to Apply, Registration, Eligibility, Documents, Physical,  Education Qualification)

बीडीएल की तरफ से आज की न्यू नोटिफिकेशंस रिलीज की गई है, भारत डायनेमिक लिमिटेड की तरफ से भारत की सबसे बड़ी मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस की सेक्टर में से एक है बीडीएल भारत डायनेमिक लिमिटेड ये टोटली मिसाइल पर मिसाइल ही बनाती है और मिसाइल परीक्षण की इक्विपमेंट बनाती है, बीडीएल एक बहुत बड़ी रक्षा मंत्रालय की डिपार्टमेंट है जैसे आपका डीआरडीओ, एचएएल हो गया ये भी मिसाइल बनती है,उसके बाद आपका यहां पे बीडीएल हो गया, अभी जो रिक्रूटमेंट निकल के आरही है वे एनएससी की निकाली गई है वैकेंसीज ऑल इंडिया लेवल पे है, आईटीआई पास आउट स्टूडेंट के लिए टोटल 117 पोस्ट पर वैकेंसीज निकाली गई है।

BDL Apprentice Vacancy Details


BDL Apprentice Recruitment 2025 की बीडीएल ट्रेनी अप्रेंटिसशिप टोटल 117 पोस्ट पर वैकेंसीज निकाली गई है।

चलिए सबसे पहले ट्रेड देखते हैं फिटर ऑलमोस्ट 35 पोस्ट इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक 22, मशीनिस्ट 8 पोस्ट मशीनिस्ट (सामान्य) 4 पोस्ट यानी कि आपकी मशीनिस्ट सी भी है और मशीनिस्ट जी भी है यह मशीनिस्ट ग्राइंडर के लिए पोस्ट है यहां पे चार पोस्ट वेल्डर के लिए पांच पोस्ट है, मैकेनिक डीजल 2 पोस्ट, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक की 22 पोस्ट, इलेक्ट्रिशियन की मात्र 7 पोस्ट, टर्नर की 8 पोस्ट,कोपा 20 पोस्ट तो जितने भी गर्ल्स कैंडिडेट हैं अगर आप इंटरेस्टेड है कोपा के लिए तो जरूर अप्लाई करें प्लंबर 1 पोस्ट, बढ़ई के 1 पोस्ट,रेफ्रिजरेशन और एसी मैकेनिक 2 पोस्ट,लैब सहायक रासायनिक संयंत्र के 2 पोस्ट 170 पोस्ट के लिए रिक्रूटमेंट निकाली गई है।


ट्रेनी अप्रेंटिसशिप की रिक्रूटमेंट 117 पोस्ट से कम नहीं निकलती हैं, 29 अक्टूबर को ट्रेनी अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम अप्रेंटिसशिप एक्ट 1961 को यह टोटली फॉलो करती है 1970 में यह एस्टेब्लिश हुआ था और अभी न्यू एक्स आईटीआई अप्रेंटिसशिप एक्स आईटीआई मतलब यह सीधा होता है कि आईटीआई पास आउट कैंडिडेट के लिए वैकेंसीज है, एक पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइज है मिनी रत्ना कैटेगरी की आती है और सबसे बड़ी बात की मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस उसको लीड करती है मिसाइल परीक्षण होता है आपने पहले भी पीक में देख लिया होगा, अप्रेंटिस सिर्फ इंडिया के टोटल इकाई के अनुसार आपको एस्टेब्लिशमेंट सर्च करके अप्लाई करना होगा

BDL Apprentice Recruitment 2025 Age Limit


BDL Apprentice Recruitment 2025 की एज लिमिट बिल्कुल न्यू कैंडिडेट की आयु कम से कम 14 वर्ष और अधिक उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए, ध्यान देने की बात यह है कि वर्ग उम्मीदवारों को नियम अनुसार छूट दी गई हैं जैसे:–ओबीसी (एनसीएल) – 3 वर्ष, एससी/एसटी – 5 वर्ष, सामान्य-पीडब्ल्यूडी – 10 वर्ष, सामान्य-ओबीसी – 13 वर्ष और सामान्य-पीडब्ल्यूडी – 15 वर्ष तक।

BDL Apprentice Recruitment 2025 Education Qualification


Bharat Dynamics Limited (BDL) Apprentice Recruitment 2025 में भाग लेने वालों छात्रों की एजुकेशन क्वालीफिकेशन दसवीं पास प्लस आईटीआई होनी चाहिए,ध्यान रखना आपने किसी भी ट्रेड जिस ट्रेड में अप्लाई करना चाहते हो उस ट्रेड में आईटीआई पास आउट है,एलिजिबल 30 साल के कैंडिडेट अप्लाई कर पाएंगे अदर वाइज रिलैक्सेशन भी मिलेगी क्योंकि गवर्नमेंट कंपनी है रिलैक्सेशन आपको देगी ही।


BDL Apprentice Recruitment 2025 Selection Process


  • बीडीएल ट्रेनी अप्रेंटिसशिप 2025 इसमें सिलेक्शन प्रोसेस की बात करते हैं कि छात्रों द्वारा अपेक्षित योग्यता में प्राप्त अंकों के अनुसार मेरिट सूची तैयार की जाएगी। जबकि दसवीं पास प्लस आईटीआई अंकों को समान महत्व दिए जाएगी।

  • छात्रों को सभी पोस्ट के लिए अलग-अलग मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

  • उम्मीदवारों को सिलेक्शन से पहले शरीर को फिटनेस पर परीक्षण और चिकित्सा जांच से होकर गुजरना होगा। 

BDL Apprentice Recruitment 2025 Last Date


बीडीएल ट्रेनी अप्रेंटिसशिप भर्ती 2025 फार्म स्टार्टिंग डेट 28 अक्टूबर 2024 से शुरू कर दी गई जबकि आवेदन करने वाले छात्र 11 नवंबर 2024 से पहले कर ले इसके बाद आवेदन नहीं कर पाएंगे। एग्जामिनेशन डेट जल्दी अपडेट होंगे अधिक जानकारी के लिए Notification पढ़ सकते हैं।

How To Fill BDL Apprentice Recruitment 2025 Apply Online


बीडीएल ट्रेनी अप्रेंटिसशिप भर्ती 2025 फॉर्म कैसे भरें, अप्लाई कैसे करें पूरी प्रक्रिया बताएंगे तो आप दिए गए स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके फॉर्म भर सकते हैं। 


  • पहला स्टेप: आपको सबसे पहले तो एस्टेब्लिशमेंट कोड भानुर (पंजीकृत संख्या E06203600009) का डालना है इसको सेलेक्ट करना उसी के बेसिस पे वहां पे भारत डायनेमिक्स लिमिटेड शो होगा एंड फिर आप आगे उसका फॉर्म कंप्लीट कर पाएंगे।

  • दूसरा स्टेप: आप जब बीडीएल में जाएंगे तो आपको सारे ओरिजिनल और फोटोकॉपी डॉक्यूमेंट की लेके जानी होगी तभी आप यहां पे आगे अपना प्रोसेस कंप्लीट कर पाएंगे।

  • तीसरा स्टेप: आप इसका फॉर्म Apply करें तो फॉर्म भरने के लिए आपको क्या करना है, आपको गूगल में जाकर सर्च करना है,indianjob.org हमारे में ऑलरेडी ये सर्च में है। Apply Link मिल जाएगा।

  • चौथा स्टेप: आप यहां Login या registration पे क्लिक करके क्या करेंगे लॉगइन कर लेंगे अगर अकाउंट नहीं बनाया है तो प्लीज बना लीजिएगा।

  • पांचवा स्टेप: छात्र अपना डॉक्यूमेंट अपलोड करें स्कैन कर जैसे फोटो, सिग्नेचर,आईटीआई, दसवीं पास मार्कशीट।

  • छठ स्टेप: छात्र अपना पूरी इनफार्मेशन और डॉक्यूमेंट सही तरह से जांच ले ताकि कोई गलत ना हो।

  • सातवां स्टेट: आप अप्रेंटिस अपॉर्चुनिटी पे आएंगे यहां सर्च एस्टेब्लिशमेंट नेम यहां आप चाहे तो वही कोड टाइप कर सकते हैं या हम यहां पे एक बार भारत डायनेमिक्स आपका जो है वो टाइप करके देखेंगे और नीचे अगर वो शो कर जाता है तो उसके अकॉर्डिंग हम लोग यहां पे अप्लाई कर देंगे।

Conclusion


दोस्तों यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा आगे के अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम👆और व्हाट्सप्प👆को जरूर ज्वाइन करें।🙏और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूलिए और निचे कमेंट ✍️में हमे अपना राय जरूर दे।

                                जय हिंद