Bihar BPSC 71th Pre Recruitment

Bihar BPSC 71th Pre Recruitment 2025:-(बिहार बीपीएससी 71वीं प्री परीक्षा भर्ती 2025) (क्या है, कब आएगा, ऑनलाइन आवेदन, आधिकारिक वेबसाइट, अप्लाई, रजिस्ट्रेशन, पात्रता, दस्तावेज, फिजिकल,एजुकेशन क्वालीफिकेशन,) (Bihar BPSC 71th Pre Recruitment 2025 Apply Online,Will is, Will Come,Apply Online, Online Application, Official Website,How to Apply, Registration, Eligibility, Documents, Physical,  Education Qualification) 


BPSC में इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी बिहार लोक सेवा आयोग तरफ से ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी हो चुका है, इच्छुक उम्मीदवार 1957 पदों के लिए 71वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा और अन्य परीक्षा 2025 वे ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 

Bihar BPSC 71th Pre Kab Hai 


बी पी एस सी का मतलब बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन इसे हिंदी में बिहार लोक सेवा आयोग कहते हैं  बीपीएससी एक्जाम कैसे ट्रैक करें. बीपीएससी एग्जाम से रिलेटेड बहुत सी इंफोर्मेशन देने वाला हूं इसलिए ध्यान पूर्वक शुरू से लेकर अंत तक पोस्ट रीढ करे।

Bihar BPSC 71th Pre Recruitment Application Fee 


बिहार लोक सेवा आयोग 1957 पदों के लिए 71वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने वाली उम्मीदवारों को ऑनलाइन के माध्यम से एप्लीकेशन फीस देना होगा। जो की समान ओबीसी अन्य राज्य: ₹600 शुल्क देना होगा। 

जबकि एससी/एसटी/पीएच : ₹150 आवेदन सुल्क जमा करना होगा। और महिलाओं उम्मीदवार (बिहार डोम.) : 150/- भुगतान करना होगा।

Bihar BPSC 71th Pre Recruitment Age Limit 


बिहार लोक सेवा आयोग बीपीएससी ने 71वीं प्री संयुक्त  प्रतियोगी परीक्षा 2025 जारी की है। इनमें जो छात्र फॉर्म भरना चाहते हैं। उनकी आयु कम से कम: 20,21 या 22 वर्ष (पदानुसार) जबकि अधिक से अधिक 37 वर्ष पुरुष और अधिकतम आयु:  40 वर्ष महिला ध्यान देने का बात यह है कि नियम अनुसार आयु में छूट भी दी गई है, उसकी जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें। ताकि कोई इनफॉरमेशन छूट न जाए। 

Bihar BPSC 71th Pre Recruitment 2025 Notification Out 

  • Bihar BPSC 71th Pre Recruitment 2025 Notification Out बिहार बीपीएससी विभिन्न पद 71वीं प्री 2025 के कुल 1957 पदो के लिए वर्ग के अनुसार विभिन्न पद निकल गई है। सामान्य (URL) के-1082,ईडब्ल्यूएस-246,E BC -427,BC-315,बीसी महिला-59,अनुसूचित जाति 403,अनुसूचित जनजाति 22 पदों पर भर्ती निकाल दिए गए हैं।

  • बिहार बीपीएससी विभिन्न पद 71वीं प्री 2025 के अधीन - 1945 पदो के लिए छात्रों की डिग्री विश्वविद्यालय से स्नातक होनी चाहिए यानी ग्रेजुएट तभी आवेदन कर पाएंगे। जबकि बाल विकास परियोजना अधिकारी-12 पदो पर गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं श्रम एवं समाज कल्याण स्नातक ही होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड कर पढ़िए। 

Bihar BPSC 71th Pre Recruitment 2025 Salary 

बिहार बीपीएससी विभिन्न पद 71वीं प्री नवीनतम BPSC अधिसूचना 2025 के अनुसार सैलरी एसडीएम पदों के लिए 61,500 से लेकर 72,000 रुपये होने की उम्मीद है। जबकि और भी कई महत्व भत्ते और ग्रेड वेतन दिए जाते हैं।

Bihar BPSC 71th Pre Recruitment 2025 Syllabus 


बिहार बीपीएससी (Bihar BPSC 71th Pre Recruitment 2025 Syllabus )विभिन्न पद 71वीं प्री 2025 में पेपर पैटर्न का आपको बहुत ध्यान रखना है, सिलेक्शन 3 बेसिस पर होगा सबसे 1: प्री उसके बाद 2: मेंस और जो तीसरा 3: होगा वो होगा इंटरव्यू तो अगर मैं प्री की बात करूं तो देखिए।


इसके अलावा आपको यह भी ध्यान रखना है कि यह जो प्री वाला टेस्ट है ना वह सिर्फ क्वालीफाइंग टेस्ट है इसके मार्क्स मेंस और इंटरव्यू में नहीं जुड़ेंगे जो कैंडिडेट प्री में पास होंगे उनको मेंस में बैठने की अनुमति दी जाएगी यानी कि जो प्री वाला यह टेस्ट है ना वो एक तरह से क्वालीफाइंग टेस्ट है फॉर मेंस यानी कि मेंस में अगर आपको बैठना है तो प्री एग्जाम आपको क्लियर करना पड़ेगा।



  1. Total Duration

  2. Type of Questions

  3. Total Marks


आपका जो एमसीक्यू होते हैं यानी कि मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन आपसे वोह पूछे जाएंगे 150 अंकों के सवाल आपसे पूछे जाएंगे प्री में जिसके लिए आपको 2 घंटे का टाइम दिया जाएगा यानी कि प्री एग्जाम 2 घंटे का होगा जिसमें 150 मार्क्स आपको मिलेंगे। लेकिन ध्यान दीजिए आपको ऑप्शन वही चूज करना है जो करेक्ट हो क्योंकि यहां पर नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है आप अगर एक आंसर गलत करते हैं तो आपका 1/3 मार्क डिडक्ट हो जाएगा।


प्री के बाद बारी आती है,आपकी मेंस एग्जाम की तो देखिए मेंस एग्जाम ना रिटन एग्जाम होता है जिसमें आपको जीएस का जो जनरल स्टडीज का पेपर है वो लिखना है इसके अलावा आपको जो जनरल हिंदी है उसका पेपर लिखना है इसके अलावा आपको एसे भी लिखना है यानी कि हिंदी एसे और जनरल जो स्टडीज है वो आपको इन सबके आंसर्स लिखने हैं अगर मैं इनके मार्क्स की बात करूं तो जो जनरल हिंदी है उसके लिए 100 नंबर है जो जीएस वन है उसके लिए 300 अंक है जीएस टू है उसके लिए 300 अंक है और जो निबंध है एसे है उसके लिए भी 300 अंक है और ये जो मेंस का पार्ट है ना ये बहुत इंपॉर्टेंट है क्यों ये क्वालीफाइंग नहीं है ये आपका स्कोरिंग पार्ट है आप जब इसमें अच्छा स्कोर करेंगे आप जैसा इसमें स्कोर करेंगे उसी के बेसिस पर आपको रैंक मिलेगी। उसी के बेसिस पर आपका सिलेक्शन होगा।


इसके मार्क्स आपके इंटरव्यू में जोड़े जाएंगे यानी कि जो फाइनल रिजल्ट आएगा ना उसमें मेंस के मार्क्स बहुत इंपॉर्टेंट होंगे उनके मार्क्स जोड़े जाएंगे इसके अलावा आपको ध्यान रखना है कि मेंस का एग्जाम जब आप क्लियर कर लेंगे तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जो आपका पर्सनल इंटरव्यू होगा और वही बच्चे और वही कैंडिडेट बुलाए जाएंगे जो मेंस एग्जाम क्लियर करेंगे और कट ऑफ वो टच करेंगे तो जो आपका पार्ट थर्ड है और फाइनल पार्ट है इंटरव्यू या फिर पर्सनल इंटरव्यू उसमें आपको 120 मार्क्स मिलेंगे आप जैसा

उसमें परफॉर्म करेंगे पूरा असर आपके रैंक पर पड़ने वाला है तो मेंस और प्री और इंटरव्यू तीनों बहुत इंपॉर्टेंट है हालांकि जो प्री है वो क्वालीफाइंग इन नेचर है बट जो आपके मार्क्स जुड़ेंगे वो मेंस और इंटरव्यू के जुड़ेंगे और उसी के आधार पर आपकी रैंक बनेगी।


Bihar BPSC 71th Pre Recruitment 2025 Last Date 

bihar bpsc 71th pre recruitment 2025 last date आवेदन की स्टार्टिंग तिथि 28 सितंबर 2025 से शुरू कर दी और आवेदन की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर 2025 तक रहेगी जो कि bihar bpsc 71th pre recruitment 2025 exam date 17 नवंबर 2025 प्रारंभ होगी। bihar bpsc 71th pre recruitment 2025 result


How To Fill Bihar BPSC 71th Pre Recruitment 2025 Apply Online Form 

बिहार लोक सेवा आयोग बीपीएससी ने 71वीं प्री संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2025 जारी की है। बीपीएससी 71वीं प्री ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। How To Fill Bihar BPSC 71th Pre Recruitment 2025 Apply Online Form

  • उम्मीदवारों को सबसे पहले गूगल पर जाकर सर्च करना होगा Indianjob.org यहां पर आपका Apply Link या Registration लिंक मिल जाएगा। 

  • अब छात्रों को रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो रजिस्ट्रेशन कर ले ईमेल आईडी मोबाइल नंबर द्वारा कर पाएंगे। 

  • छात्रों को अप्लाई लिंक पर क्लिक करने के बाद बहुत सारा खाली कॉलम दिखाई दे रहे होंगे उसे डॉक्यूमेंट देखकर विद्यार्थी अपना डिटेल्स फुलफिल करें।

  • छात्र सभी दस्तावेज तैयार रखें ये - हस्तलिखित, पात्रता, आईडी प्रमाण, पता विवरण, मूल विवरण आदि।

  • कृपया बीपीएससी ने 71वीं प्री संयुक्त फॉर्म से संबंधित स्कैन दस्तावेज तैयार रखें - जैसे : फोटो, हस्ताक्षर, आईडी, अंगूठा, प्रमाण, आदि।

  •  बिहार बीपीएससी ने 71वीं प्री संयुक्त फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी कॉलम ध्यान पूर्वक पढ़ ले।

  • बिहार बीपीएससी ने 71वीं प्री संयुक्त फॉर्म सबमिट किए गए प्रिंट और जरूर निकाल ले।

  • आवेदन कर रहे छात्रों के ई-मेल आईडी और मोबाईल अनिवार्य रूप से दिया जाना है।

  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर 2025 है।

Conclusion

दोस्तों यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा आगे के अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम👆और व्हाट्सप्प👆को जरूर ज्वाइन करें।🙏और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूलिए और निचे कमेंट ✍️में हमे अपना राय जरूर दे।

                                जय हिंद