RPSC 1st Grade/Rajasthan School Lecturer Vacancy

RPSC 1st Grade/Rajasthan School Lecturer Vacancy 2024-25:-(आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड शिक्षक भर्ती 2025) हम आपको कंप्लीट जानकारी देगें। (क्या है, कब आएगा, ऑनलाइन आवेदन, आधिकारिक वेबसाइट, अप्लाई, रजिस्ट्रेशन, पात्रता, दस्तावेज, फिजिकल,एजुकेशन क्वालीफिकेशन,) (RPSC 1st Grade School Lecturer New Vacancy 2025,Will is, Will Come,Apply Online, Online Application, Official Website,How to Apply, Registration, Eligibility, Documents, Physical,  Education Qualification)


RPSC 1st Grade Vacancy 2024: आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड शिक्षक भर्ती राजस्थान माध्यमिक आरपीएससी की फर्स्ट ग्रेड यानी कि पीजीटी की वैकेंसी आ चुकी है फर्स्ट ग्रेड का मतलब पीजीटी तो आज हम डिस्कस करेंगे किस सब्जेक्ट में कितनी वैकेंसी आई है, क्या हमारा एग्जाम पैटर्न होगा क्या अदर स्टेट वाले भी इस फॉर्म को फिल अप कर सकते हैं ये सब चीजों पर आज हम लोग डिस्कशन करने वाले हैं तो चलिए जानते हैं कि टोटल 2202 पोस्ट पर वैकेंसी आई है।

RPSC 1st Grade Recruitment 2024 Subject Wise Post Details

आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए कुल 2202 पदों पर Notification जारी किया गया है। जिसमें सब्जेक्ट में अलग-अलग वाइज रिक्त पदों पर है, राजस्थान स्कूल लेक्चरर भर्ती हिन्दी, अँग्रेजी,इतिहास,भूगोल,वाणिज्य, संस्कृत, पंजाबी उर्दू और सिंधी एवं विज्ञान सहित विभिन्न विषयों के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए निकाली गई है। इसके अतिरिक्त यहाँ पर RPSC 1st Grade/Rajasthan School Lecturer  Vacancy 2024 Subject Wise Post की सूची में पदों की इनफॉरमेशन नीचे पूरी तरह बताएं।


हम बात करते हैं सब्जेक्ट वाइज पोस्ट के बारे में तो हिंदी में 350 सीट उसके बाद इंग्लिश में 325 संस्कृत में 64 फिर राजस्थानी में सिर्फ 7 सीट उर्दू में 2 हिस्ट्री में 90 पॉलिटिकल साइंस में 225 ज्योग्राफी में 210 इकोनॉमिक्स में 35 सोशलॉजी में 16 और केमिस्ट्री में टोटल 36 सीट साइंस में 16 सीट है उसके अलावा फिजिक्स में 147 मैथ्स में 153 बायोलॉजी में 67 और कॉमर्स यानी कि सेकंड हाईएस्ट इसमें 340 सीटें दी गई है और म्यूजिक में 6 और फिजिकल एजुकेशन में 37 कोच (कुश्ती),कोच (खो-खो),कोच (हॉकी),कोच (फुटबॉल), 1 एक–एक हैं तो कुल मिलाकर 2202 हो गए।

RPSC 1st Grade Rajasthan School Lecturer Vacancy 2024-25 Last Date


आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड शिक्षक भर्ती 2024 की फॉर्म का स्टार्टिंग डेट वो 5 नवंबर 2024 से लेकर लास्ट डेट 4 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर पाएंगे इसके बाद आवेदन नहीं होगा इसलिए जो छात्र आवेदन करना चाहते हैं वे जल्द से जल्द करें। और इसका एग्जामिनेशन डेट जल्दी अपडेट होंगे एग्जाम से 10 दिन पहले एडमिट कार्ड आ जाएंगे। 

RPSC 1st Grade Rajasthan School Lecturer Vacancy 2024-25 Age Limit


आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड शिक्षक भर्ती राजस्थान के लिए उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच होंगे तो आवेदन कर पाएंगे और नियम अनुसार आयु में छूट भी दिए गए जो कि पुरुष के लिए अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों को 5 वर्ष का छूट दी गई है। जबकि महिलाओं अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को 10 वर्ष का छूट, और सामान्य वर्ग छात्रों को महिला एवं पुरुष दोनों को 5 वर्ष तक छूट दी जाएगी। और आयु की गणना 1 जनवरी 2025 तक किए जाएंगे। 

RPSC 1st Grade Rajasthan School Lecturer Vacancy 2024-25 Application fees

RPSC 1st Grade/Rajasthan School Lecturer  Vacancy 2024 की एप्लीकेशन फी देनी होगी जो कि क्रीमी लेयर के सामान्य एवं ओबीसी/बीसी, विद्यार्थी के लिए ₹600 आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा जबकि नॉन-क्रीमी ओबीसी/एमबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्गो के लिए भी ₹600 देना होगा और एससी एसटी उम्मीदवारों को ₹400 ऑनलाइन के माध्यम से भुगतान करना होगा अप्लाई मोड ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड नेट बैंकिंग यूपीआई द्वारा भुगतान करपाएंगे। 

RPSC 1st Grade Rajasthan School Lecturer Vacancy 2024-25 Salary


आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड शिक्षक भर्ती 2024 की सैलरी जो 7वें CPC वेतन मैट्रिक्स के अनुसार लेवल 12 वेतन के अनुरूप दिए जाते हैं  है। इस पद पर शिक्षकों को ₹4,800 का ग्रेड सैलरी मिलता है, मूल वेतन गणना में 2.57 से 3.00 तक का गुणन कारक शामिल है, जो मूल वेतन को ₹12,240 और ₹14,400  रहता है और इसके अलावा, व्याख्याताओं को घर का किराया, महंगाई और चिकित्सा लाभ जैसे बहुत सारे भत्ते भी दिए जाते हैं।

RPSC 1st Grade Rajasthan Teacher Exam Pattern Paper 1


हम लोग पेपर के पैटर्न I के बारे में बात RPSC 1st Grade Teacher Syllabus 2024 के अनुसार 75 प्रश्न रहेंगे जो कि 150 अंकों का रहेगा और इसके लिए समय एक घंटा 30 मिनट में पूरा करना होगा।

                         Or

राजस्थान का इतिहास और राजस्थान के विशेष संदर्भ में कल 15 प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि वे 30 अंकों का रहेगा, मानसिक योग्यता परीक्षण में 20 प्रश्न पूछे जाएंगे जो की 40 अंक का रहेगा, करंट अफेयर्स में से 10 प्रश्न रहेगा जो 20 अंक का रहेगा सामान्य विज्ञान, भारतीय राजनीति और राजस्थान का भूगोल से 15 प्रश्न वह भी 30 अंकों का ही रहेगा।

RPSC 1st Grade Rajasthan Teacher Paper II Exam Pattern


हम लोग पेपर के पैटर्न II के बारे में बात करेंगे तो इस में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि टोटल 300 अंक का रहेगा और जिन्हें 3 घंटे का समय दिया जाएंगे। यह चार खंडों में छात्रों के विषय ज्ञान और शिक्षण कौशल में गहराई का आकलन करने के लिए संरचित है। वरिष्ठ माध्यमिक स्तर, जिसमें 55 प्रश्न पूछे जाएंगे और वह 110 अंकों का रहेगा। स्नातकोत्तर स्तर, जिसमें 10 प्रश्न जो कि 20 अंकों का रहेगा और शैक्षिक शिक्षाशास्त्र, शिक्षण और अधिगम, जिसमें 30 प्रश्न जो कि टोटल 60 अंकों का रहेगा।

RPSC 1st Grade Rajasthan School Lecturer  Vacancy 2024 Selection Process


RPSC 1st Grade/Rajasthan School Lecturer  Vacancy 2024 Selection Process में जो छात्र इसमें आवेदन करके भाग लेंगे उनका लिखित परीक्षा दस्तावेज सत्यापन से होकर गुजरना होगा, निम्नलिखित नीचे दिया गया। 

लिखित परीक्षा 


उम्मीदवारों को परीक्षा में कल दो पेपर देना होगा पेपर वन और पेपर 2 जो की पेपर वन के बात करते हैं तो इसमें 150 अंकों का एग्जाम होगा जिसका समय 1.5 घंटे दिए जाएंगे। जबकि पेपर 2 के हम बात करते हैं तो इसमें 300 अंकों का होगा इनमें तीन घंटे का समय दिए जाएंगे। और दोनों पेपर में बहुत कालपी प्रश्न भी पूछे जाएंगे जिम नकारात्मक अंक होता है प्रत्येक गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक काट लिए जाते हैं जो कि छात्रों को कम से कम 40% अंक आनी चाहिए आरक्षित श्रेणियां के लिए 5% छूट है। 

दस्तावेज़ सत्यापन


परिचय पास करने के बाद छात्रों को सत्यापन के लिए बुलाए जाएंगे जिनमें आवश्यक दस्तावेज शैक्षणिक योग्यता ईद प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज भी शामिल है।

How To Fill RPSC 1st Grade Rajasthan School Lecturer Vacancy 2024 Online


RPSC 1st Grade/Rajasthan School Lecturer  Vacancy 2024 Apply Online कैसे करें। आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड शिक्षक भर्ती 2024 आवेदन कैसे करें पूरी डिटेल हम आपको बताएंगे इसलिए जो छात्र आवेदन करना चाहते हैं वह स्टेप बाय स्टेप दिए गए फॉलो करें आप इजीली कर पाएंगे। 


  • पहला स्टेप: सबसे पहले छात्रों को गूगल में जाकर सर्च करना है Indianjob.org यहां पर Apply Link मिल जाएंगे या Registration भी कर पाएंगे। 

  • दूसरा स्टेप: अब छात्रों को मोबाइल नंबर ईमेल आईडी द्वारा यूजर और पासवर्ड बना ले। 

  • तीसरा स्टेप: छात्रों को अप्लाई लिंक पर क्लिक कर देने के बाद बहुत से खाली कॉलम दिखाई दे रहे होंगे उन सभी को आवश्यकता अनुकूल छात्र जो आवेदन कर रहे हैं वह अपना डिटेल भरे।

  • चौथा स्टेप: अब छात्रों को आवश्यकता डॉक्यूमेंट जैसे मार्कशीट पासपोर्ट साइज फोटो सिग्नेचर इन जैसे और आवश्यकता अनुकूल स्कैन कर अपलोड करना है। 

  • पांचवा स्टेप: छात्रों को एप्लीकेशन फी ऑनलाइन के माध्यम से पे करना होगा यूपीआई नेट बैंकिंग क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड से आप कर पाएंगे।

  • छठ स्टेप: आप छात्रों को पेमेंट पे कर देने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें और पीएफ का प्रिंट आउट यह उसे स्क्रीनशॉट ले और उसे रख लेना।

Conclusion


दोस्तों यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा आगे के अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम👆और व्हाट्सप्प👆को जरूर ज्वाइन करें।🙏और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूलिए और निचे कमेंट ✍️में हमे अपना राय जरूर दे।