Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana

Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana 2025, Online Apply, Kya Hai Registration, Online Form PDF, Beneficiary List, Benefit, Eligibility, Documents, Official Website, Last Date, Latest News, Update ( बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना ) (ऑनलाइन अप्लाई, ऑनलाइन फॉर्म, क्या हैं, रजिस्ट्रेशन, लाभ, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, कब मिलेंगे, अंतिम तिथि, ताज़ा खबर)

आज हम बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना 2025 के बारे में जो कि बिहार सरकार द्वारा लॉन्च की गई नई योजना है, तो मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना क्या है और बिहार राज्य के जितने भी रहने वाले श्रमिक जो बाहर में काम करते हैं अन्य किसी भी राज्यों में उनके बहुत सारे फायदे मिलने वाले हैं, आपको इसके बारे में सारा डिटेल्स बताऊंगा तो अगर आप पूरा डिटेल्स इसके बारे में जानना चाहते हो और इसमें आवेदन करके इसका लाभ उठाना चाहते हो तो पोस्ट को शुरू से लास्ट तक पढ़ना होगा।

Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana Kya Hai 

बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना क्या है, मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना बिहार सरकार द्वारा लांच किया गया योजना है जो कि बिहार राज्य के व्यक्ति किसी अन्य राज्यों में काम करते-करते किसी कारण से उसके कोई दुर्घटना हो जाती है या मृत्यु तो वह कोई काम करने लायक नहीं रहते हैं तो आप इसमें मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना के तहत ऑनलाइन अप्लाई करके आप यहां पर लाभ उठा सकते हैं। 

Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana 2025


Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana 2025 के लेकर बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग द्वारा अनुदान राशि को बढ़ाने का अधिसूचना प्रकाशित किया जो कि बिहार के 80 % से ज्यादा प्रवासी मजदूर के लिए बड़ी अपॉर्चुनिटी है। बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना में निम्नलिखित विस्तार से बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना के लिए दावा-पत्र!



पद प्रकार

सरकारी योजना/सरकारी योजना/सरकारी योजना

योजना का नाम

बिहार राज्य प्रवासी श्रमिक अनुदान योजना

विभागों

बिहार श्रम संसाधन विभाग

फ़ायदा

2 लाख अनुदान

मोड लागू करें

ऑनलाइन

साल

2025

आधिकारिक वेबसाइट

serviceonline.bihar.gov.in

Bihar Pravasi Majdur Durghatna Yojana 2025 Eligibility

बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना के तहत बिहार के 18 से 65 वर्ष आयु वाले लोगों को बिहार राज्य के लोग अन्य राज्यों में जाकर मजदूरी कर रहे एवं उन्हे दुर्घटना के फलस्वरुप स्थायी एवं अस्थायी अपंगता की स्थिति में अगर उन्हें दुर्घटना या मृत्यु होने पर राशि प्रदान किए जाएंगे। 

दुर्घटना का स्वरूप:– सड़क दुर्घटना या रेल दुर्घटना, बिजली से दुर्घटना, अग्निजल, पेड़ या मंजिल मस्जिद गिरना, जंगली जानवर द्वारा आक्रमण करना आदि, खुद अपने हत्या या चोट लगा नशे के कारण चोट या मृत्यु ये सब इस Bihar Pravasi Majdur Durghatna Yojana 2025 अंतर्गत नहीं दिया जाएगा।

बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना सिर्फ बिहार के लोगों के लिए ही है।

बिहार के प्रवासी श्रमिकों को लाभ दिया जाएगा। 

Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana Important Documents–

बिहार प्रवासी मजदुर दुर्घटना अनुदान योजना 2025 के तहत किन-किन दस्तावेज को पूरा करना होगा तो बता दें कि मृत्यु हो जाने श्रमिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आपके पास होनी चाहिए एवं मृत्यु प्रण पत्र एफआईआर मुखिया या वार्ड द्वारा जारी प्रण पत्र होना चाहिए बिहार राज्य की निवासी होना आवश्यक होगा और आयु प्रमाण पत्र गवाहो के नाम तथा हस्ताक्षर नीचे निम्नलिखित दिया गया।

  • आवास प्रमाण पत्र 

  • गवाहों का नाम एवं हस्ताक्षर 

  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी 

  • मृत्यु प्रमाण पत्र 

  • बिहार राज्य के निवासी होने पर उनका निवासी प्रमाण पत्र आवश्यक है। 

  • बिहार के प्रवासी मजदूर के काम यह कार्य कर रहे हेतु प्रमाण पत्र आवश्यक है। 

  • बिहार के प्रवासी को बैंक पासबुक होना आवश्यक है। 

  • सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्गत निःशक्तता से संबंधित प्रमाण पत्र (सरकारी शल्य चिकित्सक में जांच किए जाने वाले रिपोर्ट)

  • आयु का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। (वोटर आईडी कार्ड या आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस आदि) 

Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana Apply Online

Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana Apply Online:- बिहार प्रवासी मजदुर दुर्घटना अनुदान योजना आवेदन कैसे करें, अप्लाई करने के लिए आपके पास कौन-कौन से डॉक्यूमेंट होना आवश्यक होगा तो हम स्टेप बाय स्टेप बताएंगे इसलिए जिन छात्रों को सही तरीके से फॉर्म भरना चाहते हैं वे दिए गए स्टेप को फॉलो करें। 

  • सबसे पहले बिहार प्रवासी मजदुर दुर्घटना अनुदान योजना अप्लाई ऑनलाइन करने के लिए serviceonline के ऑफिसियल पोर्टल पर जाने के लिए गूगल में सर्च करें indianjob.org यहां आपका अप्लाई लिंक मिल जाएगा।

  • अप्लाई लिंक पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने फॉर्म खुलकर ओपन होगा जिसमें बहुत सारे खाली कॉलम दिखाई दे रहे होंगे उसमें मांगेंगे डीटेल्स को भरे और Submit बटन पर क्लिक करें। 

  • अब मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट को स्कैन कर अपलोड कर सारी डिटेल्स पुनः जांच ले इसके बाद ही हम सबमिट बटन पर क्लिक कर PDF Download पर क्लिक कर एक प्रिंट आउट निकाल लें।

  • हम सबमिट कर देने के बाद उनके विभाग द्वारा जांच कर राशि बैंक अकाउंट में भेज दिया जाएगा।

  • और भी अधिक जानकारी के लिए आप अपने अंचल में सर्किल ऑफिसर से कांटेक्ट करे।

Conclusion


दोस्तों यह ब्लॉगिंग आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा आगे के अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम👆और व्हाट्सप्प👆को जरूर ज्वाइन करें।🙏और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूलिए और निचे कमेंट ✍️में हमे अपना राय जरूर दे।

FAQ

Q : बिहार प्रवासी मजदूर अनुदान योजना के तहत कितने राशि दिए जाते हैं?

Ans : आर्थिक सहायता के रूप में उनके परिवार को ₹50,000 से लेकर ₹2 लाख तक मदद दी जाती है। 

Q :बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना के लिए दावा-पत्र

Ans: इसका ऑफिशल पोर्टल पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

Q: बिहार प्रवासी मजदूर अनुदान योजना के तहत आयु क्या होता है?

Ans: 18 वर्ष से 65 वर्ष के श्रमिकों को बिहार प्रवासी मस्जिद अनुदान योजना के तहत लाभ दिए जाते हैं।